-2015 में नानु बाबा ने आईएएस बनने का दिया था
आशीर्वाद, वर्तमान में संजय दुबे पूर्णिया में है कमिश्नर
कमिश्नर संजय दुबे ने कहा मां काली व नानु बाबा से मांगी गई हरेक मन्नत होती है पूरी
अररिया /अरुण कुमार
मां खड्गेश्वरी महाकाली से मांगी गई हरेक मन्नत पूरी होती है।आज पूर्णिया प्रमंडल में कमिश्नर के रूप में मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानू बाबा के आशीर्वाद से ही पद पर स्थापित है। 2015 में जब काली मंदिर पहुंचे थे तब नानु बाबा ने आशीर्वाद दिया था कि आप आईएएस हो जाईयेगा और आज नानु बाबा के आशीर्वाद सफल होते हुए पूर्णिया प्रमंडल में कमिश्नर के रूप में पद स्थापित है।
यह बातें मंगलवार की रात विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने के दौरान कमिश्नर संजय कुमार दुबे ने कही। कमिश्नर संजय कुमार दुबे ने अपनी पत्नी संगीता दुबे के साथ काली मंदिर पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानु बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने मां काली को चुनरी व प्रसाद चढ़कर सुख समृद्धि की कामना की। जहां मां खड्गेश्वरी के साधक नानु ने कमिश्नर व उनकी पत्नी को माला व चुनरी पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान उनके साथ कई पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।