बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते शाम एलआरपी चौक के समीप अफजल हुसैन के किराये के मकान में एक महिला का फंदे से लटका शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद किया था. जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज कर अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी थी. इसी क्रम में सोमवार को फोरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और टीम के द्वारा गहनता से छानबीन किया गया।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि मृतिका संतना बर्मन अलीपुरद्वार की निवासी थी जो बीते 16 जून को अपने पति के घर से भागकर किशनगंज जिले के कोढ़ोबारी थाना क्षेत्र निवासी असगर अली के प्रेम जाल में फंसकर एलआरपी चौक स्थित किराये के मकान में रह रही थी.वहीँ उन्होंने बताया कि मृतिका के परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचित किया गया है ।
इधर मंगलवार को मृतिका के परिजन किशनगंज पहुंचे जहा सदर अस्पताल में मृतिका के परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया गया ।परिजनों ने बताया की जिस दिन यह घटना हुई उस दिन मृतिका ने अपने पति से बात किया था और पति ने उसे वापस लौट आने की बात कही थी ।