लचर विद्युत आपूर्ति व्यस्था सरकार को बदनाम करने की साजिश :बिजली सिंह 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट: अब्दुल जब्बार 

बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर भाजपा जिला महामंत्री बिजली सिंह ने आक्रोश जताया है ।उन्होंने कहा  कि घटिया सामग्री लगाने के वजह से बार बार इंसुलेटर पंचर हो जाता है साथ ही उन्होंने कहा की अफसरों की मनमानी के कारण यह स्थिति है और सरकार को बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है ।

उन्होंने कहा की ठेका वाला मामला सरकार खत्म करे जिससे मुझे लगता है कि बिजली कटौती वाला मामला खत्म हो जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि जिसके कारण आज पूरे बिहार में संपूर्ण रूप से बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटा बिजली मिलता है।

लेकिन आज अगर इन मानव बल कर्मी एक घंटे के लिए हड़ताल करदे पूरे बिहार में भूकंप आ जाएगा लेकिन 24 घंटा एजेंसी के द्वारा मज़दूरी करवा कर तीस दिन के बजाए छब्बीस दिन का वेतन दिया जाता है इन पर सवाल उठना लाजिमी है । उन्होंने कहा की बिहार सरकार से मांग करता हूं कि जनता को सही बिजली उपलब्ध कराए और इन मानव बल कर्मी का वेतन उचित दे और साथ ही इनके सुरक्षा का भी ध्यान दिया जाए ।

लचर विद्युत आपूर्ति व्यस्था सरकार को बदनाम करने की साजिश :बिजली सिंह