Search
Close this search box.

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा लोन चुकता नही करने पर जमीन व मकान किया गया सील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बैंक ऋण चुकता नही करने पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा मंगलवार को कर्जदार का जमीन एवं मकान सील किया गया ।मालूम हो की अबसार आलम पिता जहरूल हुसैन और निलोफर बेगम पति अबसार आलम द्वारा वर्ष 2008 में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सोंथा शाखा ,कोचाधामन से तीन लाख रुपए का कर्ज लिया गया था जो की ब्याज सहित बढ़ कर 9 लाख 50 हजार हो चुका है ।

बैंक द्वारा ऋण चुकता करने हेतु कई बार नोटिस दिया गया लेकिन कर्जदार ने नोटिस का संज्ञान नही लिया जिसके बाद आज उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी एवं कोचाधामन थाना पुलिस की टीम दल बल के साथ टूपामारी कोचाधामन पहुंची जहां खाता संख्या 15,15,353,खेसरा संख्या 573,551,571,572 अंतर्गत 10.02 डिसमिल जमीन एवं उसपर बने मकान को सील कर दिया गया है।

इस कारवाई में अंचल अधिकारी प्रभास कुमार,रीजनल मैनेजर कैलाश कुमार झा ,रवीश सिन्हा, सोनथा बैंक के मैनेजर मनीष कुमार मंडल, केल्टेक्स चौक ब्रांच मैनेजर अलेख सिन्हा ,बैंक रिकवरी डिपार्टमेंट के धीरज भारद्वाज, एजेंट सूर्य मिश्रा,थाना अध्यक्ष राजा एवम अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा लोन चुकता नही करने पर जमीन व मकान किया गया सील

× How can I help you?