टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या पांच में पुलिस द्वारा 23 बोतल नेपाली शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस प्रशासन द्वारा भागवत लाल बोसाक के घर से नेपाली शराब जब्त की गई।
निरीक्षक सह टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। भागवत लाल बोसाक नामक व्यक्ति के यहां नेपाली शराब छुपा कर रखी गई है।
जिसके बाद अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार, सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार व अन्य पुलिस बल के साथ मिलकर आरोपी व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर 6.9 लीटर नेपाली ब्रांड की कर्नाली शराब बरामद की गई और साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।
Post Views: 88