Search
Close this search box.

किशनगंज:दो दिन से लापता अरबाज का नहीं चल पाया पता, एनडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के बलुआडांगी में कनकई नदी में गुरुवार को नहाने के दौरान लापता युवक अरबाज आलम (15) का अबतक कोई पता नहीं चला है।जबकि एनडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन कर रही है।लापता युवक अरबाज आलम के पिता शकील अहमद ग्राम बलुआडांगी निवासी पुत्र अरबाज आलम के नदी में लापता होने की खबर सुनकर चंडीगढ़ से घर पहुँचकर पुत्र के खोज में व्याकुल हैं।

ज्ञात हो कि अरबाज आलम गुरुवार को दो साथियों के साथ कनकई नदी में नहाने गया था,तभी से वह वापस घर नहीं आया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों द्वारा नदी में अरबाज आलम की खोजबीन की जा रही है। इसकी सूचना जिला के वरीय पदाधिकारी को दी गयी थी। जिला पदाधिकारी द्वारा एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए गुरुवार को भेजा गया था।गुरुवार की शाम से ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा कनकई नदी में तलाशी जारी है ।

अभी तक एनडीआरएफ टीम को कोई सफलता नहीं मिली है।इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया अरबाज बाबू अपने माता-पिता के साथ चंडीगढ़ में पिछले 10 साल से रह रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही वह त्यौहार मनाने घर आए थे और आज वापस जाने का कंफर्म टिकट 21 जून के ही था, परंतु कल ही अचानक यह हादसा हो गया। उनके पिता खबर सुनते ही चंडीगढ़ से अपना घर पहुंच कर दहाड़ मार कर रो रहे हैं।

घटनास्थल पर गुरुवार से ही प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान, अंचल अधिकारी शशि कुमार, थानाध्यक्ष अजहर आलम, सहायक थानाध्यक्ष संतोष कुमार लगातार जायजा ले रहे हैं, साथ ही स्थानीय जिला परिषद सदस्य खोशी देवी, जिप प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद मांझी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नाजिम आलम ,समिति सदस्य निखिल दास, आदि सैंकड़ों ग्रामीण लगातार कैंप किए हुए हैं। परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे उनके अरबाज बाबू को खोजकर निकालने में उनकी मदद करे।इसके लिए जो भी उचित व्यवस्था है की जाए।

किशनगंज:दो दिन से लापता अरबाज का नहीं चल पाया पता, एनडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन जारी

× How can I help you?