किशनगंज/सागर चंद्रा
अग्निशमन विभाग के द्वारा की गई त्वरित कारवाई से एक युवक की जान बच गई।दरअसल पूरा मामला टाउन थाना क्षेत्र के कैलेक्स चौक के निकट स्थित नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज का है ।फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिली की एक विछिप्त युवक ओवरब्रिज से कूदने का प्रयास कर रहा है ।
जिसके बाद बिना वक्त गंवाए आनन फानन में मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और उसे सकुशल अपने कब्जे में ले लिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना और 112 की टीम भी मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया की युवक ओवर ब्रिज से कूदने का प्रयास कर रहा था।फायर ब्रिगेड टीम की कारवाई के बाद लोग सराहना करते दिखे। इस मौके पर फायरमैन अब्दुल्लाह अंसारी,प्रभु कुमार,सुरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
Post Views: 280