अररिया के सिकटी में निर्माणाधीन पुल हुआ ध्वस्त, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :अरुण कुमार 

बिहार के अररिया जिला अंतर्गत सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल गिर गया है। बताया जा रहा है कि इस पुल का उद्घाटन किया जाना था लेकिन उसके पहले ही करोड़ों की लागत से बना ये पुल गिर गया। सिकटी प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया घाट पर पुल का निर्माण किया गया था।यह पुल कुर्साकांटा और सिकटी को जोड़ता जिससे लाखो ग्रामीण लाभान्वित होते ।


बताया जा रहा है कि सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से पड़रिया पुल का निर्माण किया गया था। मंगलवार को पुल के 3 पिलर नदी में धंस गए और देखते ही देखते पुल गिर गया। पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के लोग मौके पर पहुंच गए हैं और प्रशासन की टीम भी पहुंच गयी है।

प्रशासन के द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।पुल गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देख सकते है की किस तरह देखते ही देखते पुल जमींदोज हो गया।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा पुल का निर्माण किया गया था ।निर्माण के दौरान काफी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया जिसकी वजह से पुल धरासाई हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कारवाई की मांग की है ।

अररिया के सिकटी में निर्माणाधीन पुल हुआ ध्वस्त, कारवाई की मांग