किशनगंज /पोठिया/राजकुमार
नेपाल के तराई क्षेत्र और किशनगंज जिले में हुई तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है । भारी बारिश के वजह से किशनगंज के निचले हिस्सों में बसने वाले लोगो की परेशानी बढ़ चुकी है।बता दे की जिले के ठाकुरगंज इलाके में बारिश ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, प्रखंड क्षेत्र में 256.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
इधर बारिश के कारण पोठिया प्रखंड क्षेत्र के चिचुआबाड़ी इस्लामपुर मुख्य सड़क के रमनिया पोखर गांव के निकट निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन भारी बारिश के तेज भाव के वजह से ध्वस्त हो चुकी है। डायवर्सन के ध्वस्त होने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।
हजारों की आबादी का सड़क से संपर्क टूट चुका है।जिसके बाद सूचना मिलते ही पोठिया के थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने सुबह सुबह पहुंचकर कटे हुए डायवर्सन का जायजा लिया है, इधर मौके पर अंचल अधिकारी मोहित राज भी पहुंच चुके है और वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर कर्मियो को निर्देश दिए है।
जहां तत्काल प्रभाव से आवजाही के लिए साधन किया गया है मगर उसमे सिर्फ पैदल राहगीर और दो पहिया वाहन ही जा सकते है।अगर आगे भी तेज बारिश होती है तो लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।