बाइक के साथ साथ आटा चावल और नकदी चुरा कर चोर हुए फरार ,जांच में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /गलगलिया/प्रतिनिधि 

जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर बाइक के साथ साथ आटा,चावल और नकदी भी चुरा कर लें गए। गलगलिया निवासी रविंद्र कुमार राय पिता कैलाश राय ने बताया की बीते 15 जून की रात्रि को अज्ञात चोर उनके घर से ग्लैमर मोटर साईकिल जिसका नंबर BR 37X 0857 चुरा ले गए।

थाना में दिए गए लिखित आवेदन के मुताबिक चोरों ने घर से 30 हजार रूपए नकद के साथ साथ दुकान से एक बोरा आटा,एक बोरा चावल और अन्य सामान चुरा लिया है। पीड़ित ने गलगलिया थाना में आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई है ।आवेदन प्राप्ति के बाद पुलिस मामले के तहकीकात में जुट गई है।

बाइक के साथ साथ आटा चावल और नकदी चुरा कर चोर हुए फरार ,जांच में जुटी पुलिस