Search
Close this search box.

बीएसएफ व डीआरआई के द्वारा करोड़ों रुपए का सोना एवं नकदी किया गया जब्त , एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

1 किलो 502.7 ग्राम सोना किया गया जब्त

34 लाख 66 हजार 300 रुपए नकद किया गया गया बरामद

रिपोर्ट :सागर चंद्रा

भारत में सोने के बढ़ते मूल्य के बाद सीमावर्ती इलाके में सोने की तस्करी इन दिनों जोरो पर चल रही है। जिसे देखते हुए केंद्रीय एजेंसियों ने भी जांच तेज कर दिया है।
मालूम हो की भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ 152वी बटालियन और डीआरआई की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर 1 करोड़ 43 लाख 767 रुपए का सोना जब्त करने मे सफलता हासिल किया है ।

बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की गुरुवार को जीवन चौक के पास ग्राम-स्कूलपारा निवासी भीम सुभाष विभुते के घर और उसकी दुकान पर टीम के द्वारा छापा मारा गया। जहा से विदेशी मूल के 08 सोने के बिस्कुट (वजन 932.800 ग्राम) जिनकी कीमत 67,25,488/- रुपये है, भारतीय मुद्रा 22,66,300/- रुपये और 04 मोबाइल फोन (कुल जब्त सामान का मूल्य 89,91,788/- रुपये) के बरामद किया गया ।

इससे पहले डीआरआई ने सोने की ईंटों के साथ सूरज शिवाजी पवार (18 वर्ष) नाम के एक सोने के वाहक को पकडा था ।जिसकी निशानदेही पर डीआरआई और बीएसएफ के द्वारा डी एस हॉलमार्किंग केंद्र की दुकान पर भी छापेमारी की गई।

जहा से सोने के 03 कटे टुकडे (वजन 569.900 ग्राम) बरामद किए जिनकी कीमत 41,08,979/- रुपये और भारतीय मुद्रा 12,00,000/- रुपये (कुल जब्त सामान का मूल्य 53,08,979/- रुपये) के बरामद किये है ।हालाकि भीम सुभाष विभूते कारवाई के दौरान चकमा देकर फरार हो गया।बीएसएफ द्वारा बताया गया की जब्त किये गये सामान की कुल कीमत 1,43,00,767/- रूपये है। सामानों को जब्त कर बीएसएफ अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।

बीएसएफ व डीआरआई के द्वारा करोड़ों रुपए का सोना एवं नकदी किया गया जब्त , एक गिरफ्तार

× How can I help you?