टेढ़ागाछ/किशनगंज। मनोज
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के टेढ़ागाछ सहित अन्य सभी फीडरों में बिजली सेवा में कटौती करने से उपभोक्ता परेशान हैं।इन दिनों टेढ़ागाछ में बिजली नियमित नहीं रहती है।
बिजली की आँख मिचौली से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं।दिन में दर्जनों बार बिजली कटती रहती है और मुश्किल से चार से पांच ही घंटे दिन-रात मिलाकर उपभोक्ताओं को बिजली मिलती है।
जिससे लोग आक्रोशित हैं और बिजली विभाग उदासीन है।क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने संबंधित अधिकारी से नियमित बिजली देने की मांग की है।
Post Views: 82