Search
Close this search box.

जमीनी विवाद में हुए मारपीट के मामले ने पकड़ा तुल,भाजपा नेताओं ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों से की मुलाकात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

ठाकुरगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 1 में जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प के मामले ने तुल पकड़ लिया है ।घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को भाजपा ज़िला अध्यक्ष सुशांत गोप की अगुआई में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है ।

मालूम हो की बीते रविवार को जमीन नपाई के दौरान दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए थे जिसमे वार्ड नंबर 1 निवासी गायत्री देवी पति जयशंकर शाह और उनके बेटे अमित कुमार ने दूसरे पक्ष के अहमद हुसैन पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया था ।वही भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी की मिली भगत से गायत्री देवी और उनके परिवार को जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया गया जबकि मामला कोर्ट में लंबित है ।

उन्होंने कहा की अभी तक कोई कारवाई प्रशासन के द्वारा नही किया जाना चिंता की बात है ।वही भाजपा नेताओं ने अंचलाधिकारी से भी मुलाकात की और जमीन की नापी करवाए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज की साथ ही एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार से मुलाकात किया ।

वही ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष को मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है ।भाजपा नेताओं ने एसपी सागर कुमार से भी मुलाकात की और घटना की जानकारी उन्हें दी।भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि एसपी सागर कुमार ने न्याय का भरोसा दिया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा की कुछ अधिकारी 18 महीने के महागठबंधन सरकार की भूलभलैया में अभी भी है ।उन्हे पता होना चाहिए की एनडीए की सरकार है और भ्रष्ट व्यवस्था बर्दास्त नही की जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता बिजली सिंह,मनीष सिन्हा,अंकित कौशिक,अमित ,सुजीत,मयंक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

जमीनी विवाद में हुए मारपीट के मामले ने पकड़ा तुल,भाजपा नेताओं ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों से की मुलाकात

× How can I help you?