किशनगंज:बहादुरगंज नगर क्षेत्र के विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण शुरू,हुआ भौतिक निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बहादुरगंज नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों एवं मदरसों में पांच दिनों तक सामाजिक अंकेक्षण शुरू हुआ।

जहां आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज में पहुंचे सामाजिक अंकेक्षण कि टीम लिडर मो मेहरुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को मिलने वाले मिड डे मील कि गुणवत्ता सहित विद्यालय में पेय जल कि व्यवस्था।

विद्यालय परिसर कि साफ़ सफाई, शौचालय की साफ़ सफाई सहित खेल के मैदान, बच्चों की भौतिक उपस्थिति की सामाजिक अंकेक्षण एवं विद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया गया.जहां प्रथम दिन के भौतिक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी वस्तु स्थिति संतोषप्रद दिखी.


वहीं मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक तेजनारायण सिन्हा, एमडीएम बीआरपी वीरेंद्र कुमार, सामाजिक अंकेक्षण टीम के कर्मियों साथ ही साथ विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राये मौजूद रहे.

किशनगंज:बहादुरगंज नगर क्षेत्र के विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण शुरू,हुआ भौतिक निरीक्षण