Search
Close this search box.

KishanganjNews:गांजा के साथ दो आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना ब्लॉक कैम्पस के समीप बने खटाल से बहादुरगंज पुलिस ने 245 ग्राम गांजा को बरामद करते हुए मौके से दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कि है. जहां पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना काण्ड संख्या 168/24 को दर्ज कर आज जेल भेज दिया है.


काण्ड के संदर्भ में जानकारी देते हुए परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि पुलिस के द्वारा शक के आधार पर पुराना ब्लॉक कैम्पस के समीप बने खटाल से 245 ग्राम गांजा को बरामद कर मौके से सागर मंडल एवं मोहित मंडल दोनों मिल्ल्तनगर वार्ड नंबर 07 निवासी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कि है.

उन्होंने बताया कि पकड़ाए आरोपियों का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रह चूका है. वहीँ गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में सुसंगत धाराओं के तहत काण्ड दर्ज करते हुए पुलिस के द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया है.

KishanganjNews:गांजा के साथ दो आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

× How can I help you?