किशनगंज/गलगलिया/दिलशाद
विदेशी घुसपैठियों के आए दिन पकड़े जाने की सूचना भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के गलगलिया व पानीटंकी बॉर्डर से मिलती रहती है। इसी क्रम में शनिवार को भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी के सुरक्षाकर्मियों ने दैनिक जांच के दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव बीओपी के सुरक्षा कर्मियों ने नेपाल से आ रहे एक युवक को रोक कर पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा।
उक्त युवक के द्वारा एक यूपी का आधार कार्ड दिखाया गया जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने कोई अन्य पहचान पत्र दिखाने की बात कही तो उक्त युवक वैध पहचान पत्र दिखाने में असमर्थ दिखा। जसके बाद संदेह होने पर एसएसबी सुरक्षा कर्मियों द्वारा उक्त संदिग्ध युवक से पूछताछ करने व तलाशी के क्रम में बांग्लादेश का नागरिक पहचान पत्र, भारतीय आधार कार्ड सहित अन्य सामान पाया गया साथ ही उक्त युवक ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक के रूप में बताया।
जिसके बाद एसएसबी के द्वारा उक्त बांग्लादेशी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम असरफ अली उम्र 30 वर्ष जिला भोला, बांग्लादेश के रूप में बताया है। वहीं एसएसबी द्वारा इसकी सूचना ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह को दी गई। जिसके बाद एसएसबी अधिकारियों एवं एसडीपीओ द्वारा बांग्लादेशी युवक से पूछताछ करने पर पता चला की युवक नेपाल से अवैध रूप से भारत के बिहार के रास्ते बांग्लादेश जाने के फिराक में था।
एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त बांग्लादेशी युवक के पास से बरामद फर्जी आधार कार्ड पर यूपी के बुलंद शहर का पता अंकित है। युवक से पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिनो पहले वह नेपाल में किसी काम से यूपी के रास्ते नेपाल गया था। नेपाल में काम खत्म होने के बाद अब वह अपने घर जाने के लिए नेपाल से भारत के बिहार में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था तो उसे एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया। वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कारवाई के बाद उक्त बांग्लादेशी युवक को शनिवार की देर शाम गलगलिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गलगलिया पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई में जुटी हुई है।