किशनगंज /प्रतिनिधि
नशे के कारोबारियों के खिलाफ पौआखाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 224 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।गिरफ्तार तस्करों की पहचान मो जाहिर निवासी बनबाडी एवं आबिद हुसैन निवासी मलिनगांव के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनो तस्कर मादक पदार्थ लेकर नेपाल जा रहे थे उसी दौरान पवनापुल के निकट जब पुलिस ने बाइक सवार युवकों से पूछताछ किया और तलाशी ली तो उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
मादक पदार्थ की बरामदगी होने के बाद पुलिस ने दोनों तस्करो को हिरासत में ले लिया। एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार तस्करो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Post Views: 201