किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन थाना क्षेत्र के पुरन्दाह पंचायत अंतर्गत जयधल गाँव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक की अज्ञात वाहन से हुए टक्कर में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद घटनास्थल पर देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया है। वहीं मृतक व्यक्ति का पहचान ब्रह्म ऋषि, ग्राम पथरघट्टी, दिघलबैंक प्रखंड निवासी के रूप में हुआ है।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कोचाधामन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस अग्रसर कारवाई में जुट गई है। वही इस हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है ।
साथ ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। कोचाधामन के थाना अध्यक्ष राजा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के मौत की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। उन्होंने आगे बताया कि अबतक परिजनो के द्वारा कोई भी लिखित आवेदन नही दिया गया है।