मतगणना केंद्र के बाहर हर राउंड पर समर्थक लगा रहे थे नारा,बैरिकेटिंग के बाहर था मेले जैसा नजारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

मतगणना को लेकर पार्टी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया। सुबह से ही किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क मार्ग के दोनो ओर लगाये गये बैरिकेटिंग के बाहर ही प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी। भीड़ को किसी भी हालत में बैरिकेटिंग के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था। मतगणना केन्द्र के अंदर से जैसे ही प्रत्यशियों के समर्थक वहां पहुंचते थे और अपने प्रत्याशी के जीत की जानकारी मिलने के साथ ही समर्थक रंग गुलाल से झुमने लगते थे।

जोश ऐसा की कई प्रत्याशियों के समर्थक तो मोबाइल की धुन पर ही नृत्य करने लगते थे। समर्थकों का उत्साह चरम पर था। वही मतगणना स्थल से 400 मीटर की दूरी पर मेले जैसा नजारा लग रहा था। सड़क के दोनो ओर चाय, चाट, पानी आदि की दुकानें लगी हुई थी। ठेले पर कई अस्थायी दुकानें भी लगी हुई थी। साथ ही वहां आर्टीफिसियल माला की दुकानें भी सजी हुई थी।

माला की दुकान लगाने वाले दुकानदार से पूछने पर बताया कि यहां जो भी प्रत्याशी जीत हासिल करता है उसके समर्थक उत्साह में माला अवश्य खरीदते हैं। इसलिए हम लोगों ने यहां माला की दुकान लगी है। एक-एक माला 40 से 100 रूपये तक बिक रहा था। जितने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों में हर कोई माला लेकर अपने प्रत्याशी का इंतजार कर रहा था।

वही मतगणना केन्द्र के बाहर किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर लगाये गये बैरिकेटिंग के बाहर एक किलोमीटर तक लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था।एक व्यक्ति से पूछने पर बताया कि अपने प्रत्याशी के जीतने की उम्मीद हमे पहले से थी। इसलिए हम जीत की खुशी को साथ मिलकर बांटना चाहते थे। इसलिए हम 50 किलोमीटर दूरी तय कर मतगणना केन्द्र के पास पहुंचे हैं।

मतगणना केंद्र के बाहर हर राउंड पर समर्थक लगा रहे थे नारा,बैरिकेटिंग के बाहर था मेले जैसा नजारा