किशनगंज लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती जारी है ।मालूम हो की किशनगंज सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है ।
पहले राउंड में जनता दल यूनाइटेड के मुजाहिद आलम आगे चल रहे है ।मुजाहिद आलम को 22519,कांग्रेस को 15220 एवम एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान को 12673 मत मिले है ।
चौथे राउंड की गिनती के बाद
मुजाहिद आलम जदयू 102776,डॉ मो जावेद आजाद, कांग्रेस 86516,अख्तरुल ईमान, एमआईएम 69807 इस तरह मुजाहिद आलम 16260 से आगे चल रहे है
Post Views: 415