किशनगंज /प्रतिनिधि
अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा समय समय पर अलग अलग सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है ।उसी क्रम में शुक्रवार को गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा नशा मुक्त भारत महाअभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।
बता दे की बहादुरगंज दिघलबैंक प्रखंड के गायत्री परिवार ट्रस्ट सह आंदोलन प्रकोष्ठ किशनगंज की ओर से गांव गांव जाकर लोगो को नशा मुक्त रहने की जानकारी दी गई साथ ही नशे से होने वाले दुष्परिणामों से ग्रामीणों को अवगत करवाया गया ।सदस्यो ने कहा की नशा नाश का कारण है और इससे खुशहाल जीवन बर्बाद हो जाता है।
सदस्यो ने कहा की नशा नही करने से निरोगी शरीर, धन की बचत,परिवार मे सुख शांति,दूर्घटनाओं व असमय मौत मे कमी,समाज मे सम्मान, खुशहाल जिन्दगी सहित अन्य तमाम फायदे है ।इस मौके पर नवीन कुमार मल्लाह,मनोज कुमार सिन्हा, नागेंद्र गिरी,सुबल प्रसाद सिन्हा ,केदार नाथ,शंकर ठाकुर,आशुतोष बसाक सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।