अलग अलग दुर्घटना में दो अज्ञात व्यक्तिकी मौत, जबकि एक घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार का दिन किशनगंज जिले के लिए हादसे का दिन साबित हुआ है। मालूम हो की जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए दुर्घटनाओं में दो अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है ।मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड मैची पुल के नजदीक की है जहा एक अज्ञात व्यक्ति को वाहन रौंद कर फरार हो गया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई ।

थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया ।पुलिस मृतक के पहचान की कोशिश में जुटी हुई है ।वही दूसरी घटना गुंजरिया स्टेशन की है जहा ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसल कर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।

घटना के बाद आरपीएफ के द्वारा शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहा उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है वही तीसरी घटना टाउन थाना क्षेत्र के स्टेशन  के नजदीक की है जहा तेज रफ्तार टोटो ने ट्रैक्टर में ठोकर मार दिया ।घटना में टोटो सवार युवक घायल हो गया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।

अलग अलग दुर्घटना में दो अज्ञात व्यक्तिकी मौत, जबकि एक घायल