किशनगंज/प्रतिनिधि
व्यवसाई विजय करण दफ्तरी सत्र 2024- 26 के लिए किशनगंज तेरापंथ सभा के अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं।रविवार देर शाम हुए मतदान में कुल 382 सदस्यों में से 337 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।जबकि दो सदस्यों का वोट रद्द हुआ।कुल 335 वैध मतों के आधार पर नतीजे निकले।
इस सीधे मुकाबले में 337 सदस्यों में से 220 ने विजय करण दफ्तरी के तो 115 सदस्यों ने चैनरूप दुगड़ के पक्ष में मतदान किया।इसके बाद मतदान प्रभारी डॉक्टर मोहनलाल जैन ने विजय करण दफ्तरी की 105 मतों से जीत की घोषणा की।गौरतलब हो की मतदान में कुल मतदाताओं में 202 पुरुष तो 135 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।जीत की घोषणा के बाद विजय करण दफ्तरी के शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी।
वहीं तेरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष विमल दफ्तरी ने चुनाव प्रभारी, डॉक्टर मोहनलाल जैन,मोहनलाल वैद,तेजकर्ण छाजेड़, सीए अजय बेद को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न करवाने के लिए धन्यवाद दिया । नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय करण दफ्तरी को मंगलकामना देते हुए उनका कार्यकाल उपलब्धियों भरा हो इसकी शुभकामनाएं दी ।