अखिल विश्व गायत्री परिवार समन्वय समिति की बैठक आयोजित,लिए गए कई प्रस्ताव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रविवार को तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ में शान्तिकुंज हरिद्वार एवं सिलीगुड़ी जोन के मार्गदर्शन में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई । जिला संयोजक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में जिला ट्रस्ट मण्डल के मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ट्रस्टी डॉ0 वेद आर्या परमानंद यादव एवं सभी प्रखण्ड संयोजक युवा प्रतिनिधि महिला प्रतिनिधि व सक्रिय गायत्री परिजन मौजूद थे ।

जिसमें जिला समन्वय समिति के विस्तार एवं आगामी कार्यक्रम को लेकर परिचर्चा की गयी । जन जन का महामंत्र गायत्री मंत्र के साथ दीपप्रज्वलित कर आज की गोष्ठी का शुभारंभ किया ।

मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय ने कहा कि शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार वृक्षारोपण आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी गृहे गृहे गायत्री यज्ञ एवं कई रचनात्मक कार्यक्रम गायत्री परिवार के परिजनों के सहयोग से चलाया जा रहा है । जिले में कक्षा पांच से बारवी के बच्चों के लिये भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । जिसमे सभी बच्चे परीक्षा में भाग ले सकते है । परीक्षा में सफल अभियर्थियों को सम्मान के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा ।

उन्होंने संगठन के प्रमाणिकता एवं अनुशासन को बनाये रखने के लिये कहा कि कोई भी कार्यक्रम ट्रस्ट की रशीद पर होगा । कोई भी सहयोग व अंशदान ट्रस्ट को देते है तो उससे रशीद जरूर प्राप्त कर ले । सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि माता जी और अखण्ड दीप के सौ वर्ष व जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर क्षेत्र में गायत्री परिवार के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । पांच जून को पर्यावरण दिवस के दिन वृहत रूप से सभी प्रखण्ड व आस पास में पौधरोपण किया जाएगा । नशा मुक्ति और आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा ।

गायत्री परिवार यूथ के द्वारा जरूरतमंदों को लेकर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया जाएगा । उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा युग निर्माण के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है । क्षत्रो गंगा जल देव् स्थापना का कार्य चल रहा है ।

गोष्ठी में कई प्रस्ताव लिए गये एवं आज की गोष्ठी शांति पाठ के साथ सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक सौरभ कुमार कुष्पक राय मनोज कुमार सिन्हा सोहन लाल मण्डल पंचानंद सिन्हा पूरन लाल माझी प्रवीर प्रसुन्न सुमित साहा बलराम ठाकुर गीता देवी मानकी देवी भारती ठाकुर मधु सोम कमला पंडित अनिता देवी सत्यनारायण पंडित केदार नाथ रघुवर शर्मा बागेश्वर सिंह सिकंदर सिंह कृष्णानंद चौधरी विष्णु देव् गायत्री परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे ।

अखिल विश्व गायत्री परिवार समन्वय समिति की बैठक आयोजित,लिए गए कई प्रस्ताव