किशनगंज /पोठिया/इरफान
बुधवार को रामगंज बेलुआ प्रधानमंत्री सड़क पिपलडांगी के समीप ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत इलाज हेतु ले जाने के क्रम में रास्ते मे हो गई । मृतक की पहचान ताजमुद्दीन उर्फ सुकना निवासी पंचायत कोल्था मलहा बस्ती मरिया थाना पहाड़कट्टा के रूप में परिजनों ने किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार सुबह तकरीबन पांच बजे यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब अपने घर से ताजमुद्दीन उर्फ सुकना हल बैल लेकर खेत पर हल जोतने के लिए निकला था। इसी क्रम में पीपलडांगी के समीप बलदिया हाट की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई ।
जिससे ताजमुद्दीन ट्रेक्टर के चपेट में आ गया और लहुलुहान होकर घटना स्थल पर ही गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही आननफानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज हेतु इस्लामपुर ले जा रहे थे ,की रास्ते मे ही ताजमुद्दीन क़ी मौत हो गई।
इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी जाहिदुन निशा की रो – रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल है। मृतक अपने पीछे पांच पुत्र तीन पुत्री व पत्नी सहित भरापूरा परिवार छोड़ गया है।