टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में रेतुआ नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि विगत तीन महीनों से यह नदी बेजान सी सुखी पड़ी थी। इस नदी में पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा था।
सोमवार को नेपाल की तराई व पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण मंगलवार को अचानक रेतुआ नदी के जल स्तर में वृद्धि हो गयी।जिससे क्षेत्र के लोगों को नदी पार करने में पुरानी टूटी चचरी होकर नदी पार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नदी में अचानक पानी आने से जहाँ पशु-पक्षियों का जीना आसान हुआ है,वहीं यहाँ के स्थानीय लोगों व राहगीरों के लिए आवागमन मुश्किल हो गया है।
Post Views: 96