जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश  अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष एवं जिला संयोजक के नामों का किया ऐलान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /प्रतिनिधि

जनसँख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बर्ष 2024- 25 के लिए उत्तर बिहार के सभी 23 जिलों के लिए जिला अध्यक्ष एवं जिला संयोजक के नामों की सूची जारी किया है।

उक्त आशय को लेकर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने अररिया जिला के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला संयोजक संदीप शर्मा का निवर्तमान प्रदेश सचिव,सुबोध मोहन ठाकुर संग अभिनंदन करने के दौरान यहाँ आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि जेएसएफ की राष्ट्रीय नेतृत्व व दायित्व निर्धारण समिति के सहमति के उपरांत यह मनोनयन किया गया है ।

उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि नवमनोनित अध्यक्ष व संयोजक अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने एवं राष्ट्र हित मे फाउंडेशन के कार्य को जन जन पहुँचाने के साथ देश हित मे जनसँख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग सहित विभिन्न राष्ट्रीय समस्याओं के निवारण हेतु चलाये जा रहे आंदोलन में सक्रिय योगदान देंगे।

उन्होंने शीघ्र ही पुनर्गठित प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करने की जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार द्वारा जारी सूची में पुर्णिया सेअजित भगत, अश्वनी सिंह, किशनगंज से हरिकिशोर साह, विशाल स्वर्णकार, कटिहार से सुमित वर्मा, सुरजीत घोष सहरसा से मन्नू रिस्की, प्रशांत मिश्रा, सुपौल से राजेश सिंह, सुबोध कुमार, मधेपुरा से इंदुभूषण कुमार, राजेश यादव खगड़िया से पिंटू कुमार, प्रशांत सिंह, नवगछिया से गुड्डू कुमार, कन्हैया कुमार बेतिया से संदीप कुमार, गोविंद झा, मोतिहारी से परासर प्रभात, आलोक कुमार, मुजफ्फरपुर रणधीर कुमार, मणिकांत सिंह, हाजीपुर से तारकेश्वर पासवान, अभिषेक रंजन, छपडा से मनोज कुमार,सन्नी प्रकाश सिंह, गोपालगंज राजन तिवारी, सुन्दर कुमार, शिवहर वरुण कुमार, हरेंद्र कुमार सीतामढ़ी कामेश्वर यादव, अंकित झा, दरभंगा रजनीश कुमार, चंदन दास मधुबनी धीरज कुमार, राजू शर्मा झंझारपुर प्रदीप ठाकुर मंजयमण्डल बेगूसराय राजेश कुमार गुड्डू ,राहुल आर्या,समस्तीपुर देवऋषि कुमार आकाश पोद्दार को क्रमशः अध्यक्ष
एवं संयोजक बनाये गये है।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश  अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष एवं जिला संयोजक के नामों का किया ऐलान

error: Content is protected !!