किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के सचिव ओम शंकर ने शनिवार को अपने कक्ष में जन निर्माण केंद्र सहयोगी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की टीम के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने संस्था के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। तथा उन्हें संस्था को उचित दिशा निर्देश भी दिया। बताते चले कि जन निर्माण केंद्र सहयोगी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन ने किशनगंज जिले मे बाल विवाह, बाल यौन शौषण, बाल मजदूरी व बाल तस्करी की रोक थाम पर कार्य कर रही है।
ओम शंकर ने अन्य बातों के साथ-साथ बच्चो के पुनर्वासन पर भी चर्चा किया। बाल यौन शौषण से पीड़ित बच्चियों को कानूनी सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की भी बात कही। उन्होंने उपस्थित सभी टीम को कदाचार मुक्त होकर जरूरतमंद बच्चों व पीड़ित बच्चियों को सहायता प्रदान करने को कहा।
सचिव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लगातार लोगो के बिच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
सचिव ओम शंकर ने संस्था के जिला परियोजना समन्वयक मोहमद मुजाहिद आलम को बताया कि प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। बैठक में संस्था के जिला परियोजना समन्वयक मोहम्मद मुजाहिद आलम, सामूदायिक सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर अंजुम, बिपिन बिहारी, मोहम्मद जहांगीर आलम एवं परिमल कुमार सिंह मौजूद थे।