Search
Close this search box.

किशनगंज के युवक की दिल्ली में हुई हत्या,गांव में पसारा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत दामलबाड़ी पंचायत के देहलबाड़ी गांव निवासी मो इकबाल पिता सुलेमान की हत्या दिल्ली में कर दी गई ।हत्या की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिला उनके करुण चीत्कार से पूरे गांव में मातम पसर गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इकबालकी हत्या दिल्ली के थाना सिलमपुर गोतमपुरी गली न. 5 में अज्ञात अपराधी ने चाकू मारकर कर दिया। हत्या उस समय हुई जब इकबाल कारखाने से अपने डयूटी पुरा करके खाना लाने गया था जहा से काफी देर तक लौट के नही आने पर साथियों द्वारा खोजबीन की गई तो उसे खून से लथपथ पाया गया। साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

जहा कागजी कारवाई के बाद शव को लेकर उनके भाई अशफाक,परवेज़, मो. जावेद, सकलेन، अबदुल करीम दिल्ली से अपने घर देहलबाड़ी के लिए शनिवार को एमबुलेंस से रवाना हुऐ है। इस मौके पर नुरुल, नौशाद, खैरुल,आलम, रफीक,जुलफ्कार, सैदुल, असगर, आशिक, शाहबाज, अजमल, नुरुल हुदा, सज्जाद, अहमद रजा, अखतर हुसैन, असरारुल हक, जावेद आलम, नाजिश, सउब आलम, साबीर, इनतखाब, तारिक, फजलुरहमान, गुलसर, मुशतफा, तौफिक, वसीम, नुर आलम, नदीम, इमरान आदि मौजूद थे।

किशनगंज के युवक की दिल्ली में हुई हत्या,गांव में पसारा मातम

× How can I help you?