बाइक सवार दो उचक्के नेपाली महिला के गले से सोने का चेन छीन कर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिलशाद

शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे गलगलिया थाना क्षेत्र के रेलवे गेट के समीप एक ग्लेमर मोटरसाइकिल सवार दो उचक्कों ने एक नेपाली महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये।

इस मामले में पीड़िता द्वारा ख़बर लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाली महिला स्कूटी से अपने पति के साथ नेपाल से गलगलिया बाजार खरीददारी करने आ रही थी। वह जैसे ही रेलवे फाटक पार कर रही थी वैसे ही पीछे से दो बाईक सवार उचक्कों ने गले में पहने सोने की चेन झपट्टामार कर फरार हो गए।

इधर गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि नेपाली महिला द्वारा किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है अगर आवेदन दिया जाता है तो उचित करवाई की जाएगी। साथ ही चैन छीनने की घटना के बारे में जैसे ही मालूम हुआ वैसे ही थाना की गस्ती गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की तो मामला प्रथम दृष्टता में सत्य पाया गया। वहीं गलगलिया पुलिस बाइक सवार दोनो झपटटामारों को खोजने में जुटी हुई है।

बाइक सवार दो उचक्के नेपाली महिला के गले से सोने का चेन छीन कर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!