ग्रामीण कर रहे है कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग
टेढ़ागाछ/किशनगंज /मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया गांव रेतुआ नदी के कटाव के चपेट में है।यहां के लोग वर्षों से कटाव रोधी कार्य कराने की मांग जनप्रतिनिधियों से करते आ रहे हैं, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय लोगों में वीरेंद्र प्रसाद यादव, अनिरुद्ध प्रसाद शाह, रामचंद्र सहनी, कौशल माझी, मनोज यादव, अशोक शाह, शंकर माझी, सत्यनारायण पासवान, अतीक अंसारी, खलील अंसारी, निजामुद्दीन, तमिज़ुद्दीन, भोला शर्मा, महेंद्र प्रसाद शर्मा, बीरबल अंसारी, मुकेश कुमार साह,अकेश्वर यादव, सज्जन मांझी, दिलीप माझी, विनोद कुमार यादव सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुहिया गांव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मस्जिद, राजस्व हाट सुहिया को बाढ़ पूर्व बचाने को लेकर कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की है।
कटाव रोधी कार्य होने से दर्जनों परिवारों का घर नदी में विलीन होने से बच सकता है। ज्ञात हो कि विगत वर्ष रेतुआ नदी के कटाव से दर्जनों परिवार का घर नदी में विलीन हो गया था।कटाव पीड़ित परिवार आज भी नदी के किनारे रहकर जीवन बसर कर रहे है।