अररिया :बजरंगबली मंदिर में अष्टयाम का हुआ आयोजन,भक्तो की उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हरेराम-हरेकृष्ण के धुन पर भाव विभोर होकर झूमने के मजबूर हो रहे हैं भक्तगण


जिले के प्रसिद्ध दर्जनों किर्तन मंडली द्वारा दिखाया जा रहा है झांकी

अररिया /अरुण कुमार

जिले के प्रसिद्ध बाबाजी कुटिया स्थित बजरंगबली मंदिर में महाअष्टयाम में हजारों भक्तगण शामिल हो रहे हैं। हरेराम- हरेकृष्ण के धुन पर पूरा शहर भक्ति में डूब गया है।इस महाअष्टयाम में जिले के प्रसिद्ध दर्जनों कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं।यह अष्टयाम रविवार को समापन होगा।महाअष्टयाम में किर्तन मंडली द्वारा अलग-अलग सुंदर झाकी दिखाया जा रहा है।महाअष्टयाम में उपस्थित भक्तगण भाव विभोर नाचने झूमने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक सरोजानंद जी महाराज उर्फ नानू बाबा ने बताया कि बाबाजी कुटिया में हो रहे महाअष्टयाम में जिले के भक्तों का अहम भुमिका है।बाबाजी कुटिया में सैकड़ों वर्ष पूर्व भी साधु-संतों के द्वारा  महाअष्टयाम होता था।बाबा ने बताया कि यह महाअष्टयाम रविवार की सुबह हवन के बाद समापन होगा। जिसके बाद भंडारा भी कराया जाएगा।इसमें हजारों भक्तगण भंडारा का प्रसाद ग्रहण करते हैं।

इस महाअष्टयाम को सफल बनाने में अरुण मिश्रा, अखिलेश दास, पंडित मोहन दुबे, किमी आनंद  उर्फ भैरव पांडे, नंदकिशोर झा शशिकांत दुबे, राम जिनीश पासवान, शंकर माली, अरुण अलबेला, किशन भगत, राजू पासवान, मायानंद पासवान, गुड्डू सिंह, विकास सिंह, विनय झा, रोशन कुमार, हीरा आदि भक्तगण काफी सक्रिय हैं।

अररिया :बजरंगबली मंदिर में अष्टयाम का हुआ आयोजन,भक्तो की उमड़ी भीड़

error: Content is protected !!