Search
Close this search box.

लापता बच्चे को पुलिस ने बरामद कर किया परिजनों के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोचाधामन से लापता हुए बच्चे को टाउन थाना पुलिस ने फलचौक के समीप से बरामद कर परिजन के हवाले किया है।मालूम हो की बुधवार की रात शहर के फल चौक के समीप पुलिस ने एक बच्चे को भटकता देख बच्चों से पूछताछ कर उनके परिजन को सूचना देकर थाना बुलाया और थाने में बच्चों को परिजन के हवाले कर दिया।

दरअसल कोचाधामन के जीवनपूर गांव के 13 वर्षीय नूर कमर पिता मो अकबर आलम घर से ट्यूशन के लिए निकाला था उसके बाद से लापता था वही परिजन भी बच्चों की खोजबीन कर रहे थे ।

इसी दौरान बुधवार की रात फल चौक के समीप बच्चों को भट्टकता देख पुलिस ने बच्चों को बरामद कर थाना ले आए और उनके परिजनों के हवाले कर दिया। दरअसल परिजनों के द्वारा बच्चों को ट्यूशन नहीं जाने को लेकर फटकार लगाया था। वहीं बच्चे ने गुस्से में ट्यूशन के बाद भाग गया और भटकते हुए किशनगंज पहुंच गया।

लापता बच्चे को पुलिस ने बरामद कर किया परिजनों के हवाले

× How can I help you?