Search
Close this search box.

चक्रवाती तूफान ने किसानों की तोड़ी कमर,केला और मक्के की खड़ी फसल हुई बर्बाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आंधी तूफान ने ठाकुरगंज इलाके में मचाया जमकर तांडव ।  

किसान कर रहे है मुआवजे की मांग

किशनगंज/बिहार /ठाकुरगंज

बुधवार देर शाम ठाकुरगंज में आए तेज आंधी बारिश ने किसानों की कमर को तोड़ कर रख दिया है ।मालूम हो की तूफान की वजह से केले और मक्के की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है और किसान काफी परेशान है। किसानों ने बताया की कर्ज लेकर खेती किया था लेकिन सारी जमा पूंजी इस अचानक आए तूफान ने छीन ली।बता दे की 10 से 15 एकड़ मक्के और  केले की फसल बर्बाद हो गई।

जिससे किसानों के लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। केला किसान ने बताया कि हम लोग काफी गरीब परिवार से आते  हैं बीती रात को अचानक तेज आंधी आने के कारण केला की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया अब हम लोगों के पास कोई रास्ता नहीं है की हम लोग खेती कर सके ।

जबकि कई एकड़ में लगी मक्के की फसल भी इस आंधी तूफान में जमींदोज हो चुकी है । कनकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोहेल उर्फ राजा एवं राजद नेता मुस्ताक आलम ने बताया कि जो भी किसानों का फसल क्षतिग्रस्त हुआ है उसे जिला कृषि पदाधिकारी से मिलकर मुआवजा दिलाने का काम किया जायेगा।

राजद नेता मुस्ताक आलम ने कहा की अधिकारियो को नुकसान से अवगत करवाया गया है ।वही नुकसान की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी 
सुचिता कुमारी ने कई गांव का भ्रमण कर नुकसान का आंकलन किया है।।

चक्रवाती तूफान ने किसानों की तोड़ी कमर,केला और मक्के की खड़ी फसल हुई बर्बाद

× How can I help you?