किशनगंज /प्रतिनिधि
युवक पर एसिड से हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की किशनगंज थाना अंतर्गत जगन्नाथ स्कूल चौक, तांती बस्ती, वार्ड नं0-06 समीप 25 अप्रैल को संध्या समय अजय साह उर्फ तपाई साह अपने पान दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान आपसी रंजिश में संतोष कुमार राम, उम्र 30 वर्ष, पिता-ज्ञानी राम, सा०-रविदास कॉलोनी, उत्तर ठाकुरबाड़ी वार्ड नं0-07, थाना+जिला-किशनगंज ने अजय साह पर एसिड फेंक दिया था। जिससे अजय साह बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
इस संदर्भ में पीड़ित की पत्नी मोना देवी के लिखित आवदेन के आधार पर किशनगंज थाना कांड सं0-155/24, दि0-27.04.24, धारा-341/307/325/ 326 (ए)/354/506/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में गुप्त सूचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी करते हुए कांड के प्राथमिकी अभियुक्त संतोष कुमार राम, उम्र 30 वर्ष, पिता-ज्ञानी राम, सा०-रविदास कॉलोनी, उत्तर ठाकुरबाड़ी वार्ड नं0-07 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
कांड के उद्भेदन मेंथानाध्यक्ष संदीप कुमार, परि०पु०अ०नि० रविशंकर कुमार, परि०पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, पु०अ०नि० नरेन्द्र कुमार सिंह, सि० इरफान हुसैन, तकनीकी शाखा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे ।