किशनगंज/पोठिया
सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में पोठिया प्रखंड के छात्र ने 96 प्रतिशत नंबर लाकर पोठिया प्रखंड सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया है। पोठिया बाजार निवासी मोहन अग्रवाल व माता संगीता अग्रवाल के पुत्र तनीष अग्रवाल ने सीबीएसई 12 वीं फाइनल की परीक्षा में 96% नंबर लेकर पूरे पोठिया का मान व सम्मान को बढ़ाया है।तनिष के पिता एक व्यवसायी हैं।
मोहन अग्रवाल के पुत्र तनीष अग्रवाल अभिनव भारती हाई स्कूल कोलकाता के छात्र हैं।तनीष अग्रवाल ने सीबीएससी 12 वीं की परीक्षा दिया जिसमे उसने 96 प्रायिशत अंक प्राप्त किए साथ ही कोस्ट अकाउंटिंग में और 99% नंबर लाकर एक और कीर्तिमान स्थापित किया है।
सभी विषयों में अच्छे नंबर लाने के बाद तनिष अग्रवाल की सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र में मेधावी छात्र होने से उसकी चर्चा जोरों पर है।तनिष अग्रवाल के चाचा मनोज अग्रवाल कुमार ने बताया कि शुरू से ही तनिष परिश्रमी, लगन से पढ़ने वाला छात्र रहा है।आगे चलकर तनिष कुछ ऐसा करना चाहता है,जिससे कि देश और समाज का नाम रोशन कर सके।तनिष ने बताया कि सही दिशा में मेहनत किया जाय तो कुछ भी असंभव नही है।