Search
Close this search box.

किशनगंज:आमबाड़ी में कलवर्ट ध्वस्त होने से ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत स्थित आमबाड़ी में कलवर्ट ध्वस्त रहने से अवाम को आवाजाही में परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि झाला से निसिन्द्रा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क आमबाड़ी के नजदीक विगत वर्ष कलवर्ट ध्वस्त होने के कारण क्षतिग्रस्त है।

ज्ञात हो विगत कई महीने पूर्व किशनगंज टेउसा का एक एम्बुलेंस चालक एम्बुलेंस लेकर कलवर्ट से नीचे जा गिरा था।जिसमें दो लोग सवार थे।

हालांकि इस घटना में किसी की जाने नहीं गयी थी।लेकिन यह राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से आमबाड़ी में पुल निर्माण कराने की मांग की है।स्थानीय लोगों ने बताया बरसात में ग्रामीणों ने श्रमदान देकर यहाँ बाँस का चचरी पुल बनाया था।

जिसपर लोग बरसात भर आवागमन कर रहें थे।लेकिन अब चचरी भी टूट गयी है।तत्काल यहाँ डायवर्सन बनाने की जरूत है।लेकिन स्थानीय प्रसाशन ध्यान नहीं दे रही है।लोगों ने बताया कलवर्ट ध्वस्त रहने के कारण भारी व बड़ी वाहनों का परिचालन ठप है।जिसके कारण अवाम को इस सड़क पर सफर करना मुश्किल हो गया है।

किशनगंज:आमबाड़ी में कलवर्ट ध्वस्त होने से ग्रामीण परेशान

× How can I help you?