रांची /संवादाता
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव आज रिम्स पहुंचे जहां रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद से उन्होंने मुलाकात की ।मालूम हो कि शुक्रवार को चारा घोटाले में बंद लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है उससे पहले तेज प्रताप ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ हीबिहार की राजनीति पर भी चर्चा की गई है ।मालूम हो कि सुरक्षा और स्वास्थ्य कारणों से सिविल सर्जन के बंगले में रह रहे है लालू यादव जहा तेज प्रताप ने उनसे मुलाकात किया है ।

मालूम हो कि करीब डेढ़ घंटे तक अपने पिता के पास रुके और विभिन्न मुद्दों पर बात की । बाहर निकलने के बाद मीडिया के सवालों से दूर रहे लेकिन एक सवाल के जबाव में कहा कि राजद पूरे बिहार में चुनाव लडेगी साथ ही पार्टी के वरिष्ट नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी पर कहा कि उन्हें मना लिया जाएगा ।