किशनगंज/प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला योजना/स्थानीय क्षेत्र विकास योजना/पंचायत से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला सभागार में आहूत की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना ,सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा पंचायती राज विभाग अंतर्गत पंचायत सरकार भवन निर्माण, ग्रामीण सोलर लाइट, आदि की समीक्षा की गई। उनके द्वारा जिले में बन रहे पंचायत सरकार भवन के कार्य को जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया।
साथ ही जहां पंचायत सरकार भवन में काम चल रहा है उसका सूची सभी बीपीआरओ और पंचायत राज पदाधिकारी को देने का निदेश दिया गया तथा जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को इसका प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा किशनगंज जिले के सभी पंचायत में जल्द लाइब्रेरी बनाने तथा उसे चालू करने का निदेश दिया गया।
किशनगंज जिले में लगभग सभी पंचायत में सोलर लाइट लगाया जा चुका है। पंचायत राज पदाधिकारी को प्रखंड में लगे सोलर लाइट की जांच करने का निदेश दिया गया। माननीय द्वारा अनुशंसित योजनाओं को सभी प्रखंड में लाभ पहुंचाने तथा पंचायत में प्राप्त आवंटन राशि का नियमानुसार व्यय का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर सम्हार्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो ज़फ़र आलम, जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार, सभी प्रखंड के बीपीआरओ, सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, एलएईओ, एवम् अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।