Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन पत्र किया दाखिल,दोहराई काशी के विकास की प्राथमिकता 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह,सीएम योगी आदित्यनाथ,चिराग पासवान,उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए गठबंधन के अन्य नेता मौजूद थे ।नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात उन्होंने काशी वासियों का आभार जताया। बता दे की पीएम मोदी ने सुबह गंगा स्नान किया उसके बाद उन्होंने आरती की और नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए डीएम ऑफिस पहुंचे ।

पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा की वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन पत्र किया दाखिल,दोहराई काशी के विकास की प्राथमिकता 

× How can I help you?