बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र की एक किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण करने के मामले में नामजद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है. जहां गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायिक हिरासत का पालन कराते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरफराज के रूप में हुई है.
काण्ड के संदर्भ में जानकारी देते हुए काण्ड के अनुसंधानकर्ता पीएसआई सावित्री कुमारी ने बताया की बहादुरगंज थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण नामजद आरोपी सरफराज के द्वारा दिनांक 30/04/2024 को की गयी थी. जहां अपहृता के परिजनों के द्वारा घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाना में की गयी थी.
जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा काण्ड संख्या 125/24 को दर्ज कर विगत एक सप्ताह पूर्व अपहृता को सकुशल आरोपी के घर से बरामद करते हुए अपहृता का मेडिकल जांच एवं न्यायालय के समक्ष अपहृता के ब्यान को पुलिस ने दर्ज कराया. वहीँ पुलिस के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर फरार चल रहे आरोपी को देर रात आरोपी के घर से गिरफ्तार किया गया है ।