तीन दिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का भंडारे व शोभायात्रा से हुआ समापन
चंडीगढ़ : तीनदिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का बहलाना में भव्य शोभायात्रा के साथ रविवार को समापन हुआ । परशुराम महासभा, ट्राईसिटी चंडीगढ़ के बैनर तले दूसरी बार इस समारोह का आयोजन किया गया । बहलाना के छठ घाट पर इससे पूर्व भी दर्जनों धार्मिक व सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं । इस समारोह के दौरान भी छठ घाट पर ही रविवार को दोपहर एक बजे से भंडारे का आयोजन किया गया । तत्पश्चात चार बजे वहीं से भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ ।
परशुराम महासभा, ट्राईसिटी चंडीगढ़ के संस्थापक मनीष सिंह, संरक्षक बबलू दुबे, अध्यक्ष रतन झा, महासचिव रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा व सचिव हर्षित झा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस समारोह के अंतर्गत सर्वप्रथम शुक्रवार को भगवान परशुराम का पूजन, शनिवार को हवन व रविवार को भंडारा व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया गया । आगे उन्होंने कहा की यह कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं था, इसलिए बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया था । अंत में उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समारोह में सिर्फ और सिर्फ भगवान परशुराम के जयकारों से बहलाना ही नही, बल्कि बल्कि पूरा चंडीगढ़ ट्राईसिटी गुंजायमान रहा । इस भव्य शोभायात्रा में जहाँ सैकड़ों लोग शामिल हुए वही भंडारे में भी लगभग 1500 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हिन्दू तख्त के सर्वेशानंद भैरवा, सुमेर शर्मा व अमित शर्मा, शिवसेना हिंदुस्तान के अरविंद गौतम, चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे शामिल हुए । अन्य अतिथियों में श्री हिन्दू तख्त के अशोक तिवारी, नरेंद्र राय, पंचम चौहान, करण वासुदेव, जोसेफ वेदा, कृपानंद ठाकुर, विनोद राणा, नरेश पांचाल, महेंद्र सिंह, कुकु, महेंद्र दुबे, अरविंद दुबे, सौरभ सिंह, राहुल शर्मा, मनजीत झा, पंकज झा, माधव दास, अंकित ठाकुर, ऋषि कुमार, विकास शर्मा, संजय चौबे, आंचल सिंह, राकेश दुबे, सुनील सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, मुकेश पाठक, दिलीप यादव आदि शामिल हुए ।