पटना :चौथे चरण के चुनाव से पूर्व रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो किया ।रोड शो में सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद, सम्राट चौधरी सहित तमाम बड़े नेताओं के साथ साथ अन्य नेता मौजूद रहे ।
प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनो किनारे लाखो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।बता दे की भट्टाचार्य रोड से उद्योग भवन तक रोड शो का आयोजन किया गया।गौरतलब हो की पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने रोड शो किया है।पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग घंटो से सड़क पर खड़े थे। इस दौरान मोदी मोदी और जय श्री राम के नारों से शहर गुंजायमान हो उठा ।
इस दौरान पटना वासियों ने शंखनाद, मंत्रोचारण एवं फूल की बारिश से पीएम मोदी का स्वागत किया ।पीएम मोदी ने लोगो का हाथ दिखाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम किया गया था ।