किशनगंज /पोठिया/इरफ़ान
पोठिया प्रखंड अंतर्गत बुधरा पंचायत के पोठिया चौक के समीप स्थित माँनगर काली मंदिर प्रांगण में गुरुवार को 3 दिवसीय हरे राम हरे कृष्ण अखंड संकीर्तन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ।तीन दिवसीय हरे राम संकीर्तन के प्रारंभ होने से वातावरण भक्तिमय हो गया है।संकीर्तन स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है।यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं द्वारा हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र का जाप किया जा रहा है।इस हरिनाम संकीर्तन में बिहार,बंगाल एवं नेपाल के कीर्तन मंडली सहित रासलीला मंडली भी हिस्सा ले रहे हैं।
संकीर्तन के पहले दिन गुरुवार को मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई,जिसमे 108 महिलाओं ने सिर पर कलश रख,पोठिया चौक,पोठिया बाजार,शहिद चौक होते हुए पोठिया छठ घाट पहुंची।जहां महिलाओं ने नियम निष्ठा के साथ कलश में जल भर कर पोठिया थाना,शिव मंदिर व मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: माँनगर काली मंदिर प्रांगण पहुंचीं।जहां पुरोहित द्वारा शास्त्रनुसार मंत्रोच्चारण कर हरिनाम संकिर्तन प्रारम्भ से पूर्व यज्ञ आहुति कर चार दिवसीय हरिनाम संकिर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया।
बताते चले कि अखंड हरिनाम संकिर्तन का समापन आगामी शनिवार को होगी।इस क्रम में पुरोहित शंकर उपाध्याय ने कहा कि हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र के जाप से जीवन के सभी कष्ट व क्लेश दूर हो जाते हैं।वहीं भक्तों की सुविधा के लिए संकीर्तन समिति द्वारा अष्टयाम परिसर स्थल पर पंडाल का निर्माण करवाया गया है।
साथ ही संपूर्ण पंडाल परिसर को टूनी बल्व सहित अन्य लाइटों व फूलों से सजाए गए हैं।संकीर्तन में आनेवाले भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किए जा रहे हैं।इस संकीर्तन के संचालन में पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार साह,उपाध्यक्ष अमीन मुर्मू,विजय कुमार,पुरुषोत्तम चौधरी, राजू दास,ललन राय,सूरज कयमर सहित गाँव के गणमान्य लोगों ने अपना योगदान दिया।