पिता ने बेटे पर लगाई अपनी पत्नी की हत्या का आरोप
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो की एक व्यक्ति ने अपने सगे बेटे पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए टाउन थाना में लिखित आवदेन देकर कलयुगी बेटे पर कारवाई की मांग की है ।मालूम हो की फरिमगौडा निवासी बाबुल प्रसाद जायसवाल ने टाउन थाना में दिए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है की उनकी पत्नी को उनके बेटे राज प्रसाद जायसवाल ने 15/6/23 को पीट पीट कर मार दिया था।
लेकिन सामाजिक दवाब की वजह से उस समय हत्या का मामला दर्ज नही करवाया गया और ब्रेन हेमरेज की वजह से मौत बताई गई ।लेकिन अब उनका बेटा राज प्रसाद जायसवाल उनकी संपत्ति को हड़पने के लिए उनके साथ मारपीट करता है ।उन्होंने बताया की बीते दो मई को बेटे ने बहुत बेदर्दी से उनके साथ मारपीट किया जहा मौके पर पहुंचे मुहल्ले वासियों की वजह से उनकी जान बची ।
पीड़ित पिता ने बताया की बेटे और बहू ने लगभग 8 भरी सोना उनसे जबरन ले लिया साथ ही बैंक खाते से भी रूपया निकलवा लिया ।पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा उन्हे और उनके छोटे बेटे को जान से मरना चाहता है ।इसलिए थक हार कर वो आज थाना पहुंचे है और उन्हें न्याय चाहिए ।वही आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुट गई है ।