Search
Close this search box.

किशनगंज:उप विकास आयुक्त के द्वारा गछपाड़ा पंचायत में आवास योजना का किया गया स्थल निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बुधवार को डीडीसी स्‍पर्श गुप्ता के द्वारा किशनगंज प्रखण्ड अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत गाछपाड़ा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना का स्थल निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के क्रम में लाभुक श्रीमति शफीरून, हुस्न आरा, नसीमा, सब्बीर आलम एवं इनामुल हक द्वारा निर्मित आवास का निरीक्षण किया गया।

वर्णित सभी लाभुकों द्वारा द्वितीय किस्त की सहायता राशि प्राप्त कर छत स्तर तक का कार्य कर लिया गया था। उन्हें निदेश दिया गया कि अगले 10 दिनों के अन्दर आवास पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, किशनगंज को निदेश दिया कि लाभुकों द्वारा छत ढ़लाई का कार्य किये जाने के उपरान्त उन्हें तृतीय किस्त की राशि अविलंब भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत गाछपाड़ा अन्तर्गत निर्मित पक्की नाला का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

योजना ग्रामीणों के लाभप्रद पाया गया। निदेश दिया गया कि नाला के अंत में एक सोख्ता का निर्माण करवा लिया जाय, ताकि भविष्‍य में पानी नाला में जाम न हो।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत बेलवा अंतर्गत मनरेगा अंतर्गत निर्मित पेभर ब्‍लॉक सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया गया। योजना भौतिक रूप से पूर्ण पाया गया एवं ग्रामिणों द्वारा इससे काफी सहुलियत होने के संबंध में बताया गया। निदेश दिया कि दोनो ही योजना के सामग्री का भुगतान कर योजना को पोर्टल पर अविलंब पूर्ण किया जाय।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के साथ निदेशक, डी.आर.डी.ए अजमल खुर्शीद, प्रखण्‍ड विकास पदाधिकारी, किशनगंज नीरज कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, किशनगंज, प्रधान सहायक, डी.आर.डी.ए, संबंधित कनीय अभियंता , ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित थे।

किशनगंज:उप विकास आयुक्त के द्वारा गछपाड़ा पंचायत में आवास योजना का किया गया स्थल निरीक्षण

× How can I help you?