KishanganjNews:जिला पदाधिकारी ने जिले के गैस एजेंसी संचालकों संग की बैठक ,जागरूकता अभियान चलाने सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए गए 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

मगंलवार को जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में गैस एजेंसीयों की बैठक किशनगंज समाहरणालय स्थित उनके वेश्म कक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में गैस से सम्बन्धित सभी विषयों पर चर्चा की गई साथ ही साथ पौआखाली के ननकार गांव में हुए गैस सिलेंडर हादसे का भी जिक्र किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा एजेंसीयों को निदेश दिया गया कि वितरण के समय कोई भी सिलेंडर Expire नहीं होना चाहिए।

उन्होंने गैस एजेंसी संचालकों से बात करते हुए बताया की यदि उनके क्षेत्र मे किसी व्यक्ति या किसी एजेंसी के स्टाफ के द्वारा कलाबाजारी किया जाता है तो एजेंसी का ही दायित्व बनता है और इसपर वो सख्ती से नियंत्रण रखे। 

जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अग्निशमन और NDRF का एक टीम बनाकर लोगों के बीच प्रचार-प्रसार और जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने गैस सिलेण्डर की आग से सुरक्षा एवं बचाव पर बिंदुवार चर्चा किया जो  इस प्रकार है:-

*क्या करें :-*

* सुरक्षा कैप को नायलॉन धागे से सिलेण्डर के साथ बांध कर रखें।

* गैस सिलेण्डर लेते समय एवं रेगुलेटर फीट करने के बाद भी पानी से जाँच ले कि बुलबुला दे रहा है या नहीं।

* जब सिलेण्डर उपयोग में न हो तो वॉल्व पर सुरक्षा कैप लगा दें।

* गैस सिलेण्डर हमेशा खड़े रखें।

* गैस स्टोव को गैस सिलेण्डर के स्तर से सदैव ऊँचे प्लेटफॉर्म पर रखें।

* जलते हुए चुल्हे को पहले रेगुलेटर से उसके बाद स्टोव वाल्व से ही बंद करें।

* रेगुलेटर का पाईप समय-समय पर साफ करते रहें एवं समय पर पाईप बदल दें।

* किचेन में एक सूती कपड़ा भिंगों कर हमेशा रखें ताकि आपात स्थिति में आग लगने पर बुझाया जा सके।

* खाना बनाते समय एक बाल्टी पानी के साथ मग अवश्य रखें।

* एक प्रोटेबल अग्निशमन यंत्र 04 Kg ABC टाईप किचेन में अथवा दरवाजे, के पास बाहर रखें।

* कपड़ों में आग लगने पर भागे नहीं बल्कि जमीन पर लुढ़कें अथवा कम्बल से लपेटकर रोल करें। किचेन में हमेशा एक ही सिलेण्डर रखें।

*क्या न करें:-*

* सिलेण्डर को यथा संभव बंद स्थान में न रखें।

* चुल्हे पर उबलते हुए चाय, दूध आदि को छोड़कर किचेन से बाहर न जायें।

* खाना बनाते समय दिला-ढाला वस्त्र का प्रयोग न करें।

* अगर किचेन में गैस की गंध आ रही हो तो इलेक्ट्रीक पैनल / स्वीच के साथ छेड़-छाड़ न करें।

* माचिस, सिगरेट, लाईटर एवं गैस सिलेण्डर से बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

* बच्चों को कभी अकेले रसोई घर में न जाने दें।

इस बैठक में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के सात जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार, किशनगंज जिला अंतर्गत सभी गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण/ कर्मी उपस्थित थे।

KishanganjNews:जिला पदाधिकारी ने जिले के गैस एजेंसी संचालकों संग की बैठक ,जागरूकता अभियान चलाने सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए गए