पोठिया(किशनगंज) निशांत
विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी द्वारा पशु नैदानिक परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सकों के योगदान को याद करने के लिए विश्व भर में पशु चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम को लेकर छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रभात फेरी भी निकाली। समारोह का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के डीन डॉ चंद्रहास ने विश्व पशु चिकित्सा दिवस का महत्व बताया एवं पशु चिकित्सकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सकों को पशुपालन में लगे लोगों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों के प्रसार को रोकने की भी जिम्मेवारी है। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर उन्होंने पशु चिकित्सकों से समाज को सशक्त बनाने में अपने कार्यों से बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ आनंद मोहन ने बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस का समापन 8 मई को किया जाएगा। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर,बेथल मिशन स्कूल के विद्यार्थियों को पशु चिकित्सा एवं पशु चिकित्सकों के योगदान एवं महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। पशुपालकों के लिए