किशनगंज :घूरना में आग से कई घर जलकर राख,आधा दर्जन लोग झुलसे ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत पाटकोई पंचायत के वार्ड नं 14 घूरना गाँव में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए। आगलगी में लाखो की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है । आग की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया ।आग के कारणों का फिलहाल पता नही चल पाया है ।

वही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद कोचाधामन, बहादुरगंज और किशनगंज से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया ।जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने बताया की आग लगने से कई लोग झुलस गए है ।

 जिसमे शमशेर आलम 65 वर्ष, ज़ियाबूल 35 वर्ष, अजीबल वर्ष 30, अज़हर अली वर्ष 38, नासिर वर्ष 57, हुमेरा खातून 50वर्ष नियामत वर्ष 03 शामिल है ।जिन्हे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।जहा उनका इलाज चल रहा है ।

जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने कहा की पीड़ितो को उचित मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए ।

किशनगंज :घूरना में आग से कई घर जलकर राख,आधा दर्जन लोग झुलसे ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती