जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने डीसीआरसी स्थित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का किया दौरा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

आज दिनांक 29 4 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल द्वारा बाजार समिति स्थित डीसीआरसी सेंटर में ईवीएम स्ट्रांग रूम का दौरा किया गया। वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से वार्तालाप करते हुए जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन भी पदाधिकारी या कर्मियों का वहां पर दौर होता है उनके द्वारा लॉग बुक में एंट्री करना अनिवार्य है । वहां पर हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के किशनगंज जिला अंतर्गत प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी प्रतिनिधियों के पहचान हेतु उनको पहचान पत्र निर्गत किया जाए तथा उनके आवाजाही को भी लॉग बुक में रिकॉर्ड किया जाए।


जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं भी लॉग बुक में एंट्री किया गया तथा कंट्रोल रूम में बैठकर फुटेज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वह समय-समय पर फुटेज को ध्यान पूर्वक देखते करते रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम, नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी परवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफ उर रहमान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने डीसीआरसी स्थित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का किया दौरा

error: Content is protected !!